पूसौर एकताल ग्राम पंचायत सरपंच पंच शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ हिमांशु दूसरी बार सरपंच बने

महापौर जीवर्धन चौहान , बलबीर शर्मा महावीर चौहान श्याम गुप्ता कुलदीप नरसिंह के मुख्य आतिथ्य एकताल ग्राम पंचायत के शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ
शपथ ग्रहण से पहले जग्गनाथ मंदिर के भूमि पूजन के साथ साथ एकल विद्यालय 1 अप्रैल से शुरू करने की घोषणा
मेरे जैसे संघर्ष राह पर चलते हुए बेहतरीन जनहित कार्य कर रहा हिमांशु चौहान….जीवर्धन चौहान
27 साल से मेरे साथ जुड़ा है सामाजिक कार्यों में हिमांशु वो 16 घोषणा पत्र से ऊपर टारगेट पूरा करेगा ये विश्वास है….श्याम गुप्ता

पूसौर एकताल ग्राम पंचायत सरपंच पंच शपथ ग्रहण समारोह रायगढ़ के ऊर्जावान महापौर जीवर्धन चौहान ,बलबीर शर्मा पूर्व डिप्टी डायरेक्टर नेहरू युवा केन्द्र भारत सरकार, महाबीर चौहान, नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रेन्शी श्याम गुप्ता ,सब्जी मंडी के अध्यक्ष कुलदीप नरसिंग,एकल विद्यालय के राजीव दुबे ,संजय सिंह बदन बस, आकाश गुप्ता, रोहित साव, ललित गुप्ता, हेमंत डनसेना, अनिरुद्ध गुप्ता,रमेश चौहान के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ सर्वप्रथम शपथ ग्रहण से पहले घोषणा के प्रथम माँग को पूरा करने पहल एकताल बस्ती जग्गनाथ मंदिर भूमि पुजन मुख्य अतिथियों द्वारा किया गया तत् पश्चात कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर सरपंच हिमांशु चौहान एवं सभी पंचों को सचिव द्वारा मुख्य अतिथियो ग्राम वासियों के सामने शपथ करवाया गया जहाँ सरपंच हिमांशु ने दूसरी बार उन्हें सरपंच बनाने आशीर्वाद देने को लेकर सभी महान मतदाताओ को धन्यवाद प्रणाम करते हुए मुख्य अतिथियों को अपने धर्मपत्नी के साथ फूल बुके माला स्मृति चिन्ह के साथ सम्मान किया वही सभी ग्राम वासियों बुजुर्ग महिला युवा शक्ति के सम्मान फूलमाला औऱ फूलों की वर्षा के साथ किया गया तत् पश्चात अपने 16 घोषणा पत्र को पूरा करने के वादे को दोहराया कि अगर एक भी कार्य छुट जाएगा तो मैं अन्न त्याग दूंगा पैर पर जूता चप्पल नहीं पहनुगा वही नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन के संस्थापक रेन्शी श्याम गुप्ता ने कहा मेरा28 साल पुराने शिष्य हिमांशू मेरे साथ लागातार सामाजिक कार्यों में जुड़ा है उसके कार्य क्षमता को मै जानता हूँ 16 क्या उस टारगेट के ऊपर कार्य करेगा हम उनके साथ है वो भूखे को अन्न खाना खिलाने जिनके पास चप्पल नहीं उन गरीबों के पैरों में चप्पल पहनाने के लिए आपने उन्हें सरपंच बनाया है इसलिए वो घोषणा पत्र के सारे कार्यों को समय से पहले पूरा करेगा वही मुख्य अतिथि महापौर जीवर्धन चौहान ने कहा कि मेरे जीवन के जैसे संघर्ष में हिमांशू ने भी अपनी बेहतरीन जनहित सेवाकार्य छवि बनाया है मैं भाई को पूरे उनके पंच ग्रामवासियों को धन्यवाद देता हूँ कि आपने अच्छे सामाजिक कार्यकर्ता को सरपंच बनाया है और हमारे पास हमारे ऊर्जावान लाडले विधायक वित्त मंत्री ओपी चौधरी भाई है उनके सहयोग मिलेगा हम अपने लक्ष्यों तक पहुंचेगें आभार प्रकट कुलदीप नरसिंग द्वारा अतिथियों के करते हुए साफ तौर पर ग्राम पंचायत में अपनी बात रखा हमारा विकास के इतिहास रचने के लिए तैयार हमारे लाडले विधायक ओपी भईया के दूत लोग और यहाँ के गरीबों के शोषण करने वाले गुंडे भूल जाये हम हिमांशू के साथ हमेशा खड़े हैं ग्राम पंचायत को आगे बढ़ाने के लिए कहते हुए आये हुए सभी अतिथियों ग्राम वासियों के आभार व्यक्त किया l