Epic CG Special

76 वां निशुल्क वैकल्पिक चिकित्सा शिविर सलखिया में सम्पन्न

रायगढ़ (EPICCG.NEWS ) / 76 वां निशुल्क वैकल्पिक चिकित्सा शिविर सलखिया में सम्पन्न

पीड़ित मानवता की सेवा में हमेशा अग्रणी रहने वाली संस्था विवेकानंद वैकल्पिक चिकित्सा महाविद्यालय बड़े रामपुर रायगढ़ जो कि सत्र 1994 से संचालित है यह भारत सरकार द्वारा पंजीकृत ट्रस्ट वैकल्पिक चिकित्सा शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान भारत की वैकल्पिक चिकित्सा शिक्षा शाखा है। उक्त महाविद्यालय में वैकल्पिक चिकित्सा के विभिन्न पाठ्यक्रम तथा पैरामेडिकल पाठ्यक्रम संचालित किए जाते हैं, तथा संस्था द्वारा प्रत्येक पंचायत से छः छात्राओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत तथा बेरोजगार दूर करो अभियान में चार लड़कों को निशुल्क अध्यापन कराया जाता है। संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ हेमंत कुमार स्वर्णकार द्वारा बताई जानकारी के अनुसार आर्य विद्या सभा द्वारा संचालित आश्रम सलखिया लैलूंगा जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़ में में 76 वां निःशुल्क त्रिदिवसीय वैकल्पिक चिकित्सा शिविर विवेकानंद वैकल्पिक चिकित्सा महाविद्यालय रायगढ़ छत्तीसगढ़ द्वारा दिनांक 14/02/2025 से 16/02/2025 तक लगाया गया
जिसमें एक्यूपंक्चर, एक्यूप्रेशर, कपिंग थेरेपी, केरियोप्रेक्टीक, इलेक्ट्रो होम्योपैथी, मेग्नेट थेरेपी, बैच फ्लावर रेमेडीज, प्राणिक हीलिंग, कास्मिक थेरेपी , रेकी हिलिंग द्वारा पीड़ित मानवों के सभी प्रकार के रोगों की चिकित्सा महाविद्यालय के चिकित्सा यूनिट के वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा की गई।
उक्त शिविर में आकर वैकल्पिक चिकित्सा का लाभ प्राप्त करने वालों की संख्या 360 थी। उक्त शिविर को सफल बनाने में औषधि सहयोग वैकल्पिक चिकित्सा अनुसंधान परिषद रायगढ़ एवं श्री इन्दरपाल सिंह भाटिया जी रायगढ़ द्वारा दिया गया। सम्पूर्ण कार्यक्रम की व्यवस्था आर्य विद्या सभा सलखिया के प्रमुख योग मुनि श्री जोगी राम आर्य जी द्वारा की गई। विशेष अतिथि श्री टोप्पो जी विधायक सीतापुर
का गरिमामयी उपस्थिति एवं मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। उक्त शिविर में वैकल्पिक चिकित्साधिकारी डॉ हेमंत कुमार स्वर्णकार, डॉ अमित यादव ,डॉ गंगाधर बेहरा ,डॉ दिनेश चौहान, डॉ अर्चना यादव, जुनियर डॉ कल्याणी बरेठ, निकिता स्वर्णकार, ज्योति सोनी, जानवी सोनी, हर्ष सोनी, नीरू स्वाति तिर्की ,अशुंता एक्का, असरिता बेक, हेमा बरेठ, कमलेश गुप्ता, परीक्षित भोय, आश्रम सलखिया में आए भारत के सभी प्रान्तों के सन्यासी, गुरुकुल आश्रम के सभी आचार्य सहित भारी संख्या में बालक बालिकाओं एवं प्रदेश के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Rajendra Kumar Tiwari

Owner & Editor (Mo. No : 9300051411)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button