रायगढ़ फोटोग्राफी एशोसिएशन (आर.पी.ए.) के द्वारा रायगढ़ में सोनी कंपनी का भव्य वर्कशॉप होटल एकॉर्ड में

आज दिनाँक 4/9/2024 को रायगढ़ में सोनी कंपनी का वर्कशॉप (होटल एकॉर्ड) में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें सोनी कंपनी के द्वारा श्री गणेश बाघल (आर्टिसन) सुधाकर सिंह(अल्फा स्पेसलिस्ट) , दिलीप अग्निहोत्री (सेल्स मैनेजर) इस वर्कशॉप में आये हुए आर्टिसन के द्वारा सोनी कैमरे से वेडिंग फोटोग्राफी की जानकारी एवं सुधाकर जी के द्वारा सोनी कैमरे की वर्तमान समय की तकनीकी क्षेत्र की विस्तृत जानकारियां दी जा रही है
रायगढ़ फोटोग्राफी एशोसिएशन(आर.पी.ए.) के द्वारा यह वर्कशॉप रखा गया है। जिसमें सम्मिलित होने के लिए रायगढ़ के स्थानीय फोटोग्राफरों के साथ ही सरिया,खरसिया,पुसौर,बरमकेला,तमनार,घरघोड़ा, सारंगढ़ ,एवं उड़ीसा से भी फोटोग्राफर उपस्थित रहे।
( आर.पी.ए.) संगठन के अध्यक्ष श्रवण चौहान व सचिव नंदू भैया ने जानकारी देते हुये कहा सोनी का यह वर्कशॉप फोटोग्राफरों के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होगा l
