Breaking NewsEpic CG SpecialRaigarh

भारी बारिश के चलते पुल का एक हिस्सा बहा

स्कूली छात्र पहुंच न सके विद्यालय, ग्रामीणों को हो रही समस्या
रायगढ़। कल शाम से लगातार हो रही बारिश ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है। बारिश की वजह से कया गांव में एक पुल बह जाने से स्कूली छात्रों सहित आसपास के एक दर्जन से अधिक गांव के ग्रामीणों को समस्या का सामना करना पड रहा है।  
मिली जानकारी के मुताबिक घरघोडा जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कया में एक पुराना पुल एक हिस्सा कल शाम हुई बारिश की वजह से बह गया है। गांव के ग्रामीणों ने बताया कि यह पुल एक पुल एक दर्जन से भी अधिक गांवों को घरघोड़ा मुख्यालय से जोड़ता है। कल शाम से शुरू हुई बारिश की वजह से जलस्तर बढ़ने की वजह से पानी पुल के उपर से बह रहा था। सुबह पानी उतरने पर ग्रामीणों ने देखा कि पुल का एक हिस्से को पानी अपने साथ बहा कर ले गया। जिससे इस मार्ग आवागमन पुरी तरह से ठप्प हो गया। जहां स्कूली बच्चे आज स्कूल नही जा पाये वहीं गांव के ग्रामीणों को अपने दिनचर्या कार्य के लिये 15 किलोमीटर दूर अन्य मार्ग का सहारा लेना पड़ा।  
घरघोड़ा के लैलूंगा मार्ग में स्थित कया गांव के ग्रामीणों ने बताया कि शाम से हो रही तेज बारिश की वजह से रात में फुटहामुडा की तरफ से आने वाला मर्दन नाला उफान पर था। शुक्रवार की रात भर पुल के उपर से पानी बह रहा था। इस वजह से सुबह होते तक पानी के तेज बहाव ने रईघाट पुल के एक हिस्से के मिट्टी अपने साथ बहा कर ले गया जिससे अधिकांश बच्चे स्कूल जाने से वंचित रह गए। गांव के सरपंच पति ने बताया कि कया गांव की आबादी 3 हजार से भी अधिक है। साथ ही साथ यह पुल उपयोग एक दर्जन से अधिक गांव के ग्रामीण घरघोड़ा जाने के लिये उपयोग करते हैं।
बीती रात हुई बारिश की वजह से यहां पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाया गया पुल का एक हिस्सा बह गया है। मामले की जानकारी मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना करते हुए गांव के ग्रामीणों के अलावा स्कूली छात्रों को इस पुल का उपयोग नही करने की बात कही गई है।

Rajendra Kumar Tiwari

Owner & Editor (Mo. No : 9300051411)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button