Raigarh
सरपंच पद के लिये ग्राम पंचायत खैरपुर से शशिरेखा (गुड्डू सिदार) 643 मतों से विजयी रहे |


रायगढ़ ( EPICCG.NEWS ) त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन-2025 अंतर्गत आज विकासखंड लैलुंगा में पहले चरण की मतदान प्रक्रिया विभिन्न मतदान केंद्रों के माध्यम से हुई। जिसमें ग्राम पंचायत खैरपुर से शशिरेखा (गुड्डू सिदार) 643 मतों से विजयी रहे | ग्राम पंचायत खैरपुर की कुल मतदाता 3902 हैं जिसमें कुल मत 2167 पड़ा जिसमें शशिरेखा ( गुड्डू सिदार) को 643 मत मिला बाकी अन्य चार उम्मीदवारों में बट गया | इस तरह खैरपुर से शशिरेखा (गुड्डू सिदार) भारी मतों से विजयी रहे |