पंचायत को स्वच्छ, सुन्दर एवं सुविधापूर्ण गांव बनाने की दिशा में दृढ़ संकल्प के साथ कार्य करेंगे – श्रीमती शशिरेखा सिदार

रायगढ़ (EPICCG.NEWS ) / पंचायत को स्वच्छ, सुन्दर एवं सुविधापूर्ण गांव बनाने की दिशा में दृढ़ संकल्प के साथ कार्य करेंगे- श्रीमती शशिरेखा सिदार

खैरपुर– ग्राम पंचायत खैरपुर में सोमवार 03 मार्च -2025 को नवनिर्वाचित सरपंच एवं पंचगणों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ, सर्वप्रथम ग्राम पंचायत खैरपुर के सचिव जीवन पटेल के द्वारा नव-निर्वाचित सरपंच श्रीमती शशिरेखा सिदार के साथ 16 पंचों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाया, शपथ ग्रहण पश्चात सचिव जीवन पटेल ने सरपंच एवं पंचगणों को पुष्प गुच्छ से सम्मानित करते हुए सभी को प्रमाण पत्र प्रदान किया चूंकी चुनाव पश्चात यह पंचायत का प्रथम सम्मेलन था इस वजह से एक दूसरे से रूबरू होने हेतु अभिवादन करते हुए परिचय प्राप्त किये। तत्पश्चात सरपंच श्रीमती शशिरेखा सिदार ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि गांव के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे, हमारे पंचायत को स्वच्छ, सुन्दर एवं सुविधापूर्ण गांव बनाने की दिशा में दृढ़ संकल्प के साथ कार्य करेंगे, उन्होंने सभी पंचों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सब एक हैं कोई मेरे लिए गैर नहीं है मेरे सभी अपने हैं और गांव के सर्वांगीण विकास के लिए मुझे आप सभी के साथ एवं सहयोग की आवश्यकता है। समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों के साथ सभी पंचों ने सरपंच श्रीमती शशिरेखा के बातों की सराहना की ।इस अवसर पर पूर्व सरपंच श्री श्याम सुंदर राम ने नवनिर्वाचित सरपंच एवं सभी पंचगणों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे पंचायत के मुखिया एवं सरपंच के मार्गदर्शन एवं कुशल नेतृत्व में मिलजुल कर वार्ड की हर छोटी छोटी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए समाधान करने की पूर्ण कोशिश करनी है, शासन के योजनाओं की जानकारी एवं लाभ सबको मिले इसके लिए हम सबको मिलकर मेहनत करना पड़ेगा तभी हम हमारे गांव का समग्र विकास कर सकते हैं। इस अवसर पर पंचों द्वारा अपने वार्ड के समस्याओं के प्रति सरपंच महोदया को अवगत कराया जिस पर सरपंच ने कहा कि हम शनै: शनै: सभी समस्याओं का आवश्यकतानुसार समाधान करने की पूर्ण कोशिश करेंगे।

इस शपथ ग्रहण समारोह में गांव के विशिष्ट जनों में प्रभाशंकर प्रधान, लाला पटेल,भागीरथी भुइया, घासिया भोय, अजय पांडेय, श्याम बंधु बैरागी, विजय बेहरा, सरपंच पंच प्रतिनिधि तथा गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
अंत में गांव के सरपंच सचिव द्वारा समारोह में उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं अतिथियों को स्वल्पाहार कराया गया। ग्राम पंचायत खैरपुर में संपन्न यह समारोह, गांव को विकसित ग्राम बनाने की ओर एक सशक्त कदम साबित होगा।