छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री ‘छालीवुड’ के चर्चित अभिनेता, निर्माता-निर्देशक और भाजपा नेता राजेश अवस्थी का रविवार रात 11:30 बजे दिल का दौरा पड़ने से निधन

रायपुर। ( EPICCG. NEWS) / छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री ‘छालीवुड’ के चर्चित अभिनेता, निर्माता-निर्देशक और भाजपा नेता राजेश अवस्थी का रविवार रात 11:30 बजे दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। महज 42 साल की उम्र में उनका जाना फिल्म और राजनीतिक जगत के लिए बड़ी क्षति माना जा रहा है। उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर रायपुर के महादेव घाट श्मशान घाट में किया जाएगा।
फिल्म और राजनीति में सक्रिय भूमिका
राजेश अवस्थी ने छत्तीसगढ़ फिल्म विकास निगम के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया था। भाजपा ने उन्हें सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक की जिम्मेदारी दी थी।
छत्तीसगढ़ी सिनेमा में अमूल्य योगदान
राजेश अवस्थी छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय कलाकारों में से एक थे। उन्होंने “टूरा चाय वाला,” “मया 2,” “परशुराम,” “माया दे दे माया ले ले,” “मायारु बाबू,” और “किरिया” जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया था। वे एक सफल अभिनेता होने के साथ-साथ निर्माता और निर्देशक भी थे।
शोक की लहर
राजेश अवस्थी के असमय निधन पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, मंत्री, विधायक और भाजपा नेताओं ने गहरा दुख व्यक्त किया है। छत्तीसगढ़ी फिल्म जगत में भी शोक की लहर है। उनके साथी कलाकारों और प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।