RaigarhBreaking News
केलो नदी में डूबे नवयुवक की मिली लाश

टीकरा पारा निवासी पप्पू चौहान पिता प्रकाश चौहान उम्र 17 साल 26/08/2024 सोमवार को साथियों के साथ पचधारी नहाने गये थे उपरी क्षेत्र मे भारी बारिश व केलो डेम के गेट खोले जाने के कारण जल स्तर काफी बडा हुआ था जिसमे पप्पू चौहान सोमवार को अपने दोस्तों के साथ नहाने गया था पानी के तेज बहाव होने के कारण केलो नदी में समाहित हो गया l मंगलवार से जिला प्रशासन की रेस्क्यू टीम कर रही थी तलाश 48 घण्टे बाद बुधवार की सुबह मरीन ड्राइव फौजदार पारा तुर्कापारा के पास मिली लाश मौके पर पहुंचीं पुलिस प्रशासन की टीमl