Chhattisgarh

बस्तर ओलंपिक 2024 अंतर्गत जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन 22 से 24 नवम्बर तक

नारायणपुर (EPICCG.NEWS)/जनजातीय बाहुल्य और माओवाद प्रभावित बस्तर संभाग में खेल के माध्यम से विकास और संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा बस्तर ओलंपिक 2024 का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सुदूर गांवों से आए युवा अपने खेल कौशल का प्रदर्शन कर रहे हैं। इस आयोजन को लेकर युवाओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा है।

मुख्यमंत्री साय ने इस पहल को जनजातीय संस्कृति और पारंपरिक खेलों के संरक्षण के साथ ही युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने का एक महत्वपूर्ण प्रयास बताया है।

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा परंपरागत खेलों को बढ़ावा देवे के उद्देश्य तथा बस्तर संभाग के जनजातीय बहुल्य एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्र के खेलों में अपार नैसर्गिंक क्षमताओं के विकास के साथ-साथ इस क्षेत्र में शासन एवं जनता के मध्यम मजबूत संबंध स्थापित कर यहॉ के युवाओं को मुख्य धारा से जोड़ने, उनके रचनात्मक एवं खेल प्रतिभा को पहचनाकर खिलाड़ी के रूप में तैयार करने हेतु बस्तर ओलंपिक 2024 का आयोजन किया जा रहा है।

जिला स्तरीय बस्तर ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन में 22 से 24 नवंबर, 2024 तक जिला मुख्यालय नारायणपुर के परेड ग्राउण्ड, क्रीड़ा परिसर मैदान में आयोजित की जाएगी। खेल प्रतियोगिता का आयोजन 14 से 17 आयुवर्ग बालक, बालिका एवं 17 वर्ष अधिक (आयुबंधन नहीं) आयुवर्ग महिला, पुरूष के खेल प्रतियोगिता का आयोजन पृथक-पृथक न किया जाकर एक साथ आयोजित की जाएगी।

बस्तर ओलंपिक आयोजन के अंतर्गत एथलेटिक्स (100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर दौड़, गोला फेक, तवा फेक, भाला फेक, लंबीकूद, उंचीकूद, 400 मी. रिले रेस), तीरंदाजी (एकल एवं दलीय प्रतियोगिता), बैडमिंटन (सिन्गल, डबल), फुटबॉल, कराटे (विभिन्न किलो. वर्ग), कबड्डी, खो-खो, व्हालीबॉल, रस्साकसी (महिला सीनियर वर्ग), हॉकी (सीधे जिला स्तर), वेटलिफ्टिंग (विभिन्न किलो. वर्ग सीधे जिला स्तर पर) की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी।

विकासखण्ड स्तर के विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों, टीमों को ही जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सहभागिता का अवसर प्राप्त होगा। संभाग स्तरीय बस्तर ओलंपिक में सहभागिता हेतु सिर्फ जिला स्तरीय विजेता खिलाड़ी, टीम ही पात्र होंगे।

.जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में विकासखण्ड पर आयोजित खेल विधाओं के अतिरिक्त हॉकी एवं वेटलिफ्टिंग के लिए पंजीकृत खिलाड़ी किलोग्राम वर्गवार अपना कौशल का प्रदर्शन कर सकते है।

जिला जिला स्तरीय बस्तर ओलंपिक आयोजन हेतु मुख्य आयोजन स्थल क्रीड़ा परिसर, परेड ग्राउंड, नारायणपुर को निर्धारित किया गया है जहॉं एथलेटिक्स, खो-खो, व्हालीबॉल, फुटबाल, कबड्डी, रस्साकसी, हॉंकी, वेटलिफ्टिंग, तीरंदाजी की प्रतियोगिता आयोजित होगी। ऑफिसर्स क्लब, नारायणपुर में बैडमिंटन, विश्वदीप्ती स्कूल, नारायणपुर में कराटे की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

कलेक्टर, जिला नारायणपुर द्वारा आयोजन में आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु समस्त विभागों को भिन्न-भिन्न दायित्व सौंपतें हुए जिले में बस्तर ओलंपिक से संबंधित समस्त आयोजन के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, नारायणपुर एवं विकासखण्डों के आयोजन प्रभारी अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी (रा), नारायणपुर ओरछा एवं जिला खेल अधिकारी से समन्वय करते हुए उक्त आयोजन को सम्पन्न कराने के निर्देश दिये गये हैं।

Rajendra Kumar Tiwari

Owner & Editor (Mo. No : 9300051411)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button