Raigarh

कांग्रेसियों ने अहम बैठक कर बड़े आंदोलन करने की बनाई रणनीति

रायगढ़ (EPICCG.NEWS)/ पूर्व विधायक प्रकाश नायक के ऊपर दर्ज हुए एफआईआर को लेकर कांग्रेस में आक्रोश है। आक्रोशित कांग्रेसियों नें एक अहम बैठक कर भाजपा सरकार की दमनकारी नीति के खिलाफ़ आंदोलन की रुपरेखा तैयार की है

पूर्व विधायक प्रकाश नायक पर रायगढ़ के पुसौर थाने में धान खरीदी केंद्र में मारपीट करने और सरकारी काम में बाधा डालने की शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी रिपोर्ट दर्ज की है। पूर्व विधायक पर मामला दर्ज होने के बाद जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इसमें पार्टी ने पूर्व विधायक पर दर्ज हुई एफआईआर को भारतीय जनता पार्टी की दमनकारी नीति बताया है।

बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार ही कांग्रेस कार्यकताओं को दबाने का प्रयास कर रही है, लेकिन वो भूल गई कि हम कांग्रेसी ही हैं, जो अंग्रेजी हुकूमत के सामने सीना तान के खड़े रहे। हमें दबाना भाजपा सरकार के बस की बात नहीं है।

बताना चाहेंगे कि पूर्व विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद कांग्रेसी काफी आक्रोश में है। इसके विरोध में शीर्ष नेतृत्व से चर्चा कर जल्द ही रायगढ़ में कांग्रेसी बड़ा आंदोलन करने की रुपरेखा बना रहे हैं।

Rajendra Kumar Tiwari

Owner & Editor (Mo. No : 9300051411)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button