नस समस्या से पीड़ित लोगों के लिए दादू मंदिर में स्वास्थ्य शिविर आज 27 और 28 अक्टुबर को

रायगढ़ (EPICCG.NEWS)। शहर के प्रतिष्ठित कारोबारी नरेंद्र रतेरिया की अभिनव पहल से दादू मंदिर गौशाला पीछे में नस संबंधित विभिन्न समस्याओं के निदान और समाज के लोगों को स्वास्थ्य संबंधित राहत देने के पवित्र उद्देश्य से स्वास्थ्य शिविर 27 व 28 अक्टूबर को किया जा रहा है। वहीं 27 अक्टूबर को दोपहर 12.15 से रात्रि 9 बजे तक स्थानीय लोगों के लिए होगा। स्थानीय व बाहर से आए मरीजों की जांच आगामी 28 अक्टूबर को सुबह 10.15 से दोपहर 2 बजे तक जांच की जाएगी।
बेहद मिलनसार व्यक्तित्व के धनी मृदुभाषी नरेंद्र रतेरिया ने बताया कि यह स्वास्थ्य शिविर उनके पिताजी दीनदयाल की प्रेरणा से किया जा रहा है। वहीं इस शिविर में प्राचीन वैदिक पद्धति से शरीर के नसों की विभिन्न समस्याओं का उपचार किया जाएगा। शिविर में जबलपुर निरोगा धाम के सुप्रसिद्ध नसों के चिकित्सक डॉ. सर्वेश वर्मा शिरकत करेंगे जो नसों, घुटने, कमर-पीठ, गठिया रोग समेत अन्य समस्याओं में बड़ों व छोटे बच्चों का जांच उपचार कर समाज के लोगों की सेवा में अपना बहुमूल्य योगदान देंगे।