Raigarh

भगवा ध्वज को विजयी बनाने पूरी ताकत झोंकने को त्यार,रायगढ़ में महापौर का पद एससी होते ही दावेदारों की रेस में युवा हस्ताक्षर नरेश गोरख आगे

रायगढ़ ( EPICCG. NEWS)। नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान भले ही अभी नहीं हुआ है, मगर सियासी महासंग्राम में ताल ठोंककर कूदने वाले संभावित प्रत्याशी अपनी जमीन तलाशने लगे हैं। वहीं, रायगढ़ में महापौर का पद एससी होते ही दावेदारों की रेस में युवा हस्ताक्षर नरेश गोरख आगे चल रहे हैं। नरेश का दावा है कि अगर बीजेपी उन पर दांव लगाएगी तो वे भगवा ध्वज को विजयी बनाने पूरी ताकत झोंक देंगे।

भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रमों में सामान्य सदस्य की तरह सहजता से रहते हुए पूरी निष्ठा, ईमानदारी और शिद्दत से अपनी सक्रियता से अलहदा वजूद बनाने में अग्रणी नरेश गोरख इन दिनों सुर्खियों में हैं। और हो भी क्यों न, क्योंकि इन्होंने इस मर्तबे भाजपा से टिकट की मांग करते हुए अपनी पुख्ता दावेदारी जो पेश की है। पूर्व विधायक दिवंगत रोशनलाल अग्रवाल के नवरत्नों में शामिल नरेश गोरख की राजनीति जमीन से शुरू होती और जनसेवा में जाकर रुकती है।

पिछले चुनाव में भी नरेश गोरख ने अपना भाग्य आजमाने के लिए भाजपा से टिकट का मनुहार किया, मगर समय ने साथ नहीं दिया। हालांकि, भाजपा की शहर सरकार बनते ही नरेश को एल्डरमैन बनाकर पार्टी ने उपकृत भी किया। वहीं, इस बार महापौर बनने की चाह ने नरेश फिर से राजनीति के अखाड़े में पूरे दमखम के साथ उतरते हुए बड़ी जिम्मेदारी निभाने की मंशा जता चुके हैं। अब देखना यह है कि भाजपा की रीति-नीति को पब्लिक तक ले जाने और पार्टी के सदस्यता अभियान में अपनी टीम के साथ एक्टिव मोड में रहे नरेश गोरख को संगठन से पुरस्कार के तौर पर चुनावी हरी झंडी मिलेगी या सियासी हालात कुछ और होंगें ?

बहरहाल, जो भी हो मगर नरेश गोरख ने अपनी चुनावी तैयारियों का श्रीगणेश कर दिया है। यही नहीं, नरेश को विश्वास इस बात का भी है कि जो लोग काफी वक्त से उन्हें प्रेम से “महापौर” की उपाधि देते हुए उन पर स्नेह रस की वर्षा करते हैं, वास्तव में बीजेपी यदि उन्हें अपना अधिकृत उम्मीदवार बनाएगी तो निगम में मेयर भाजपा का ही होगा।

Rajendra Kumar Tiwari

Owner & Editor (Mo. No : 9300051411)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button