Raigarh

एक अनूठा रैप सॉन्ग “जागरूक हो जाओ” तैयार किया है, जिसे युवाओं के बीच तेजी से लोकप्रियता मिल रही है।

साईबर अपराधों का दायरा जिस तेजी से बढ़ा है, लोगों के बीच सतर्कता का स्तर उसी अनुरूप बढ़ाना आवश्यक है। आज के डिजीटल युग में अगर समझदारी से काम न लिया जाए तो एक क्लिक में आदमी अपनी सारी जमा पूंजी गंवा सकता है। उन्होंने बताया कि चोरी जैसे अपराधों के मुकाबले अब साईबर ठगी से लोगों को कही ज्यादा आर्थिक नुकसान हो रहा है। शासन-प्रशासन अपने स्तर पर ऐसे अपराधों पर लगाम लगाने व अपराधियों को सजा दिलाने के लिए कार्य कर रही है। लेकिन एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में सभी को सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। साईबर अपराधों के तरीके व इसके पीछे काम करने वाले मनोभावों की समझ बढ़ाकर तथा उससे बचाव के तरीकों के बारे में स्वयं तथा अपने परिवार वालों को जागरूक कर साईबर अपराधों से बचा जा सकता है।

प्रदेश में बढ़ते साइबर फ्रॉड को रोकने के लिए पुलिस मुख्यालय के निर्देशन पर साइबर जन जागरूकता पखवाड़ा चलाया जा रहा है, जो 5 अक्टूबर से 19 अक्टूबर 2024 तक जारी रहेगा। इस अभियान के तहत रायगढ़ पुलिस और हेल्पिंग हैंड्स फाउंडेशन ने मिलकर जन जागरूकता के उद्देश्य से एक अनूठा रैप सॉन्ग “जागरूक हो जाओ” तैयार किया है, जिसे युवाओं के बीच तेजी से लोकप्रियता मिल रही है।

गत 14 अक्टूबर को इस रैप सॉन्ग का विमोचन बिलासपुर रेंज आईजी डॉ. संजीव शुक्ला ने रायगढ़ ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में रायगढ़ पुलिस और हेल्पिंग हैंड क्लब फाउंडेशनभव्य कार्यक्रम में किया। इसके बाद से ही यह गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। मात्र दो दिनों में इसे 1,31,000 से अधिक लोगों ने सुना और सराहा। जनप्रतिनिधियों, पुलिस अधिकारियों ने इस गाने को वर्तमान समय के अनुसार बनाया गया बेहद आकर्षक और जागरूक सॉन्ग बताएं। वही देश और प्रदेश के कला से जुड़ी हस्तियां और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर ने इस सॉन्ग को न सिर्फ मनोरंजन प्रदान करने वाला, बल्कि साइबर अपराध से सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने का काम भी कर रहा है इस रैप गीत के डायरेक्टर एडिटर – दीप्तांशु छड़ीमली है इस गीत के गीतकार और लेखक – नानक सिंह नैन्यो है इसमें संगीत दीया है फ़्रांसिस खलखो और शंख जयसवाल ने इसके असिस्टेंट डायरेक्टर राहुल विश्वकर्मा है इसमें काम करने वाले कलाकार हैं धीरज नामदेव , अकांशा छड़ीमली , वंश अरोड़ा , ईशा मिश्रा , मानसी केशरवानी , दीपेश मिश्रा , उमेश मिश्रा , सत्यम साहू , ओमप्रकाश चौहान , दीप्तांशु छड़ीमली और राहुल विश्वकर्मा है इस रैप सॉन्ग को रायगढ़ डी.एस. पी. अभिनव उपाध्याय के विषेश पहल पर डिजी रील्स एंड फिल्म प्रोडक्शन द्वारा तैयार किया गया है, और इसे रायगढ़ पुलिस के ऑफिशल इंस्टाग्राम पेज पर साझा किया गया है। आप भी इस गाने को सुन सकते हैं और साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने में अपना योगदान दे सकते हैं। आप भी इस गाने को सुनें, अपनी प्रतिक्रिया दें और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि अधिक से अधिक लोग साइबर अपराधों से सुरक्षित रह सकें।

इस रैप गाने को दीये गये इन लींकों पर टच कर देखा व सुना जा सकता है

https://www.instagram.com/reel/DBG5hJbiDzs/?igsh=ZnZkMDNuaHpraWw4

https://www.facebook.com/share/v/BzDec5moDuu5LS6Q

Rajendra Kumar Tiwari

Owner & Editor (Mo. No : 9300051411)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button