Raigarh

पूर्वांचल भोजपुरी समाज ने MCH में अन्नपूर्णा रसोई सेवा का किया विस्तार, रायगढ़ विधायक और छत्तीसगढ़ सरकार के केबिनेट मंत्री ओपी चौधरी की विशेष मौजूदगी

तक़रीबन चार साल पहले कोविड वैश्विक महामारी के दौरान समाजसेवा के संकल्प के साथ पूर्वांचल भोजपुरी समाज का गठन किया गया था, अपने गठन के बाद से ही पूर्वांचल भोजपुरी समाज ने समर्पित मानवसेवी कार्यों के जरिए बड़ी पहचान बनाई है। एक तरफ़ जहां संस्था के पदाधिकारी और सदस्य पूर्वांचल भोजपुरी समाज की परंपरा संस्कृति को लेकर सभी लोगों को परिवार सहित एकजुट किये है, वहीं समय समय पर समाजसेवा के कार्यों को भी सामूहिक भागीदारी के साथ किया जा रहा है। इसी कड़ी में पूर्वांचल भोजपुरी समाज ने 100 बिस्तर वाले मातृत्व शिशु अस्पताल में निःशुल्क भोजन वितरण के लिए समाज की अन्नपूर्णा रसोई शुरू की थी, जो लगभग चार महीनों तक निर्बाध जारी रही, अब संस्था के संरक्षक प्रशांत पांडेय, अध्यक्ष उमेश उपाध्याय सहित सभी पदाधिकारियों सदस्यों ने मिलकर तय किया कि साल के 365 दिनों तक एमसीएच आने वाले मरीज़ों के परिजनों को निःशुल्क भोजन सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। पूर्वांचल भोजपुरी समाज ने इस संकल्प को एक औपचारिक कार्यक्रम के माध्यम से गति दी है।

किरोड़ीमल शासकीय जिला चिकित्सालय से संबद्ध 100 बिस्तरीय मातृत्व शिशु अस्पताल परिसर में रविवार की दोपहर रायगढ़ विधायक और छत्तीसगढ़ सरकार के केबिनेट मंत्री ओपी चौधरी की विशेष मौजूदगी में निःशुल्क भोजन सेवा के विस्तार की शुरुआत की गई, इस ख़ास अवसर पर एक तरफ़ जहां एमएसपी लिमिटेड के चेयरमेन सुरेश अग्रवाल सपत्निक मौजूद रहे, वहीं किरोड़ीमल शासकीय जिला चिकित्सालय की सिविल सर्जन डॉ ऊषाकिरण भगत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से डा भानू पटेल, एनएचएम की जिला प्रबंधक रंजना पैंकरा सहित एमसीएच के डाक्टर्स चिकित्सा स्टाफ़, समाचार पत्र किरणदूत के सम्पादक प्रेमनारायण मौर्य और पूर्वांचल भोजपुरी समाज के अध्यक्ष उमेश उपाध्याय के साथ पदाधिकारियों सदस्यों ने भी उपस्थिति दर्ज़ कराई।

अन्नपूर्णा रसोई निःशुल्क भोजन सेवा विस्तार कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत अतिथियों के हाथों से दीप प्रज्जवलन के साथ हुई, फिर पूर्वांचल भोजपुरी समाज की तरफ़ से मंच पर सभी अतिथियों का फूलों से स्वागत और शाल श्रीफल प्रशस्ति पत्र से सम्मान किया गया। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में पूर्वांचल भोजपुरी समाज के मानवसेवी कार्यों की ख़ूब सराहना की, साथ ही निःशुल्क भोजन अभियान के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों के हाथों अन्नपूर्णा रसोई का भोजन वितरण किया गया।

Rajendra Kumar Tiwari

Owner & Editor (Mo. No : 9300051411)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button