सामाजिक कार्यों में सक्रिय रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रॉयल इस नवरात्रि में लोगों को रास गरबा कराएगा

रायगढ़ (epiccg.news)। सामाजिक कार्यों में सक्रिय रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रॉयल इस नवरात्रि में लोगों को रास गरबा कराएगा। शहर के अग्रोहा धाम में 11 अक्टूबर को रॉयल गरबा में छत्तीसगढ़ की सुरीली गायिका सुमेधा कर्महे और गोल्डन गर्ल्स कार्यक्रम में शिरकत कर प्रतिभागियों को नचाएंगी।
अग्रोहा धाम में आयोजित प्रेसवार्ता में अध्यक्ष आशीष महमिया, प्रोग्राम डायरेक्टर सुशील रामदास, को-कॉर्डिनेटर संतोष अग्रवाल, सचिव अंकित अग्रवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि रोटरी रॉयल में 11 अक्टूबर को बेहतरीन रास गरबा होगा। कार्यक्रम को सफल और यादगार बनाने के लिए रोटरी क्लब के सभी 52 सदस्यों ने पूरी ऊर्जा झोंक रखी हैं। रॉयल गरबा में छग की प्रतिभा सुमेधा कर्महे (राजनांदगांव) आएंगी और अपनी प्रस्तुति से लोगों को थिरकने पर मजबूर करेंगी।
उन्होंने यह भी बताया कि रॉयल गरबा में गोल्डन गर्ल्स भी शिरकत करेंगी। कार्यक्रम की शुरुआत एसपी दिव्यांग पटेल और समापन व पुरस्कार वितरण वित्तमंत्री ओपी चौधरी करेंगे। आगन्तुक भी गरबा भी खेल सकते हैं। इस बात का विशेष ख्याल रखा गया है कि गरबा कार्यक्रम में बिना पास की एंट्री नहीं होगी। वहीं, रॉयल गरबा कार्यक्रम के दौरान ऐसा कोई भी फूहड़ गीत नहीं बजेंगे, जिससे प्रतिभागियों के साथ दर्शकों को भी असहज होना पड़े। गरबा कम्पटीशन में गरबा क्वीन, गरबा किंग और ग्रुप डांस भी होगा जो, कार्यक्रम का आकर्षण का केंद्र होंगे।
प्रेसवार्ता के दौरान ओमप्रकाश मोदी, संतोष अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, अंकित कलानोरिया, नवनीत अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, मनीष गणगौर, पंकज गोयल, अजय जिंदल, डॉक्टर मनीष बेरीवाल प्रमुख रूप से मौजूद थे।