Raigarh

आपके गाड़ी का सपना साकार करें नये पुराने फोर व्हीलर गाड़ी एक ही छत के नीचे गणपति ऑटो मॉल प्राइवेट लिमिटेड भगवानपुर

रायगढ़ (EPICCG.NEWS) इस दीपावली पर अपने सपनों का गाड़ी नये पुराने फोर व्हीलर लेना हो तो नए पुराने गाड़ी का विश्वसनीयता और ग्राहकों की संतुष्टि का एक मात्र प्रतिष्ठित शोरूम है वह है गणपति ऑटो मॉल प्राइवेट लिमिटेड जिंदल रोड भगवानपुर । अपने ग्राहकों को सत प्रतिशत उचित मूल्य पर गाड़ी उपलब्ध करवाता है।

पुरानी कार की सबसे विश्वसनीय प्रतिष्ठान गणपति ऑटो मॉल सभी ग्राहकों के लिए दीपावली पर लेकर आए हैं बहुत ही शानदार तोहफा जिसमें कोई भी पुरानी वहांनों की खरीदी पर लकी ड्रा है जिस पर फ्रिज,वाशिंग मशीन और सोने के सिक्कों की बरसात होने जा रही है यह स्कीम धनतेरस दीपावली के साथ ही साथ तुलसी विवाह तक जारी रहेगी ।

29 अक्टूबर से 10 नवंबर तक स्कीम सभी ग्राहकों के लिए गणपति ऑटोमाल के संस्थान भगवानपुर जिंदल रोड पर है जिसमें आप सभी पुरानी वहांन की सबसे अधिक कीमत प्राप्त कर सकते हैं साथ ही नई वाहन खरीदने पर 30 से 50000 की अलग से छूट की भी लाभ आपको गणपति ऑटो मॉल देगी ।

गणपति ऑटो मॉल प्राइवेट लिमिटेड के संचालक एवं डायरेक्टर दीपक डोरा सभी सम्मानिय ग्राहकों को इस दीपावली आग्रह करते हुए एवं दीपावली का शुभकामनाएं देते हुए आप सभी को आमंत्रित करतें हैं शोरूम में आए और अपने पुराने गाड़ीयों का उचित कीमत पायें ।

आप अधिक जानकारी के लिए इन नंबरों पर सम्पर्क कर सकतें हैं मोबाईल नंबर – 9826183600,7389461500

गणपति ऑटो मॉल प्राइवेट लिमिटेड जिंदल रोड भगवानपुर

Rajendra Kumar Tiwari

Owner & Editor (Mo. No : 9300051411)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button