Raigarh
रायगढ़ 39 वां चक्रधर समारोह के दसवें दिन समापन समारोह के अवसर पर कवि सम्मेलन में पद्मश्री डॉ. सुरेन्द्र दुबे एवं डॉ. कुमार विश्वास करेंगे कविता पाठ

रायगढ़ (16/09/2024 ) 39 वां चक्रधर समारोह के दसवें दिन समापन समारोह के अवसर पर कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। जिसमें डॉ.कुमार विश्वास, पद्मश्री डॉ.सुरेन्द्र दुबे, दिनेश बावरा, सुदीप भोला एवं साक्षी तिवारी कविता पाठ करेंगे। इसी तरह गुवाहाटी से आ रही मानसी दत्ता एवं साथी बीहू लोकनृत्य पर प्रस्तुति देंगे। बिलासपुर के अनिल कुमार गढ़ेवाल एवं साथी कलाकार गेड़ी लोक नृत्य पर प्रस्तुति देंगे।