Raigarh

करने वाले श्याम, करवाने वाले श्याम “बाबा की रसोई”

बाबा की रसोई
रायगढ़ /EPICCG.NEWS / कहा जाता है रायगढ़ की नगरी दानवीरों की नगरी है यहाँ आनेकों ट्रस्ट संचालित हैं और हर ट्रस्ट वर्ष भर पर्व हो या उत्सव के समय जरूरतमंद लोगों के लिए अनेकों प्रकार के दान धर्म का कार्य करते रहते हैं । परंतु रायगढ़ ट्रांसपोर्टरों की एक ऐसी संस्था है जिनका एक ही उद्देश्य है कि जरूरतमंद लोगों को साल भर 365 दिन नि: शुल्क पौष्टिक खाना गरमा गरम खिलाया जाए ।


विदित हो कि जिंदल रोड भगवानपुर के वृंदावन चौक के पास ‘”श्री श्याम बाबा चैरिटेबल वेलफेयर सोसाइटी रायगढ़” संचालित है जिसके माध्यम से बाबा की रसोई चलाया जाता है । जिसका एक मात्र उद्देश्य है कि पूरे साल भर 365 दिन जरूरतमंद लोगों को गरमा गरम पौष्टिक भोजन भरपेट नि: शुल्क करना ।

संस्था के रसोई सदस्य आशीष यादव ने आज दो नवंबर को अन्नकूट और गोवर्धन पूजा के शुभ अवसर पर EPICCG.NEWS से खा़स बात चीत में बताया कि उनका यह संस्था बाबा की रसोई एक रजिस्टर्ड संस्था है जो 7 मार्च 2024 को शुरू हुई जिसमें 121 सदस्य हैं । प्रत्येक सदस्य 1100 ₹ बाबा के रसोई के खाते में जमा करते हैं जिससे ये रसोई संचालित होता है । उन्होंने आगे बताया प्रतिदिन ढाई सौ से तीन सौ लोगों को भरपेट भोजन नि: शुल्क कराया जाता है और आज गोवर्धन पूजा के पावन पर्व पर बाबा की रसोई में अन्नकूट भंडारा का आयोजन कीया गया जिसमें लगभग 800 से 1000 लोगों ने प्रसाद ग्रहण कीया साथ ही टीफीन ब्यवस्था भी था जो कोई प्रसाद घर के लिए ले जाना चाहतें हैं ले जा सकते है।


आगे यह पुछे जाने पर कि बाबा की रसोई कब तक संचालित रहेगा ? तो संस्था वालों ने कहा हम इस भाव पर चलते हैं ” करने वाले श्याम, करवाने वाले श्याम ” जब तक बाबा की इच्छा रहेगी अनवरत यह रसोई चलता रहेगा ।

ऐसे सेवा भाव के लिए नि:स्वार्थ भाव से EPICCG. NEWS कृतग्य ज्ञायापित करता है ।

Rajendra Kumar Tiwari

Owner & Editor (Mo. No : 9300051411)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button