Raigarh

मकर संक्रांति के मौके पर यूट्यूब चैनल “तहतक न्यूज” का हुआ शुभारम्भ

रायगढ़/EPICCG.NEWS
हर खास और आम पाठकों तथा दर्शकों तक अल्प समय में ही अपनी विशिष्ट पहचान रखने वाले न्यूज पोर्टल “तहतक न्यूज डॉट कॉम” ने बहु प्रतिक्षित यूट्यूब चैनल “तहतक न्यूज” को मकर संक्रांति पर्व के शुभ अवसर पर लॉन्च किया।

सादगी एवं आध्यात्म पूर्ण गरिमामय वातावरण में गोड़म से पधारे त्रिकालदर्शी महाराज पं. अजय उपाध्याय जी के कर कमलों द्वारा चैनल के प्रथम न्यूज को पब्लिश कर शेयर किया गया। चैनल के संचालक एवं मुख्य संपादक पंचम सिंह ठाकुर को बधाई देते हुए महाराज जी ने अपने आशीर्वचन में कहा कि जैसा इस चैनल का नाम है उसी के अनुरूप कार्य हो ताकि अन्याय और भ्रष्टाचार का उजागर हो सके, लोगों को घटना के तह तक की खबरें मिलें और सत्य सामने आये जिससे आम जनों को इसका लाभ मिल सके

तहतक न्यूज चैनल के संचालक पंचम सिंह ठाकुर ने बताया कि सभी के सहयोग से हम जनहित के मुद्दों तथा घटनाओं के पीछे छिपी अप्रत्यक्ष खबरों के हकीकत की तहकीकात में तह तक जाने की कोशिश करेंगे और निष्पक्षता पूर्वक वास्तविक सच्चाई को अपने चैनल के माध्यम से आम लोगों तक पहुँचाने तथा उससे संबंधित जिम्मेदारों के संज्ञान में लाने का प्रयास करेंगे। खबरों के अलावा पर्यावरण, कृषि जगत, पर्यटन, स्थानीय प्राचीन धरोहर, और लोक संस्कृति हमारे विशेष प्रोग्राम रहेंगे। देश की बड़ी आबादी गांवों में बसती है और हमारे चैनल का फोकस ज्यादातर गाँव की ओर ही रहेगा ताकि सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अन्तिम छोर के व्यक्ति तक पहुँच सके।

चैनल के शुभारम्भ के अवसर पर विप्रजनों सहित सृजन न्यूज के संपादक सुनील नामदेव, तहतक न्यूज के सह-संपादक प्रशांत गुप्ता, इपीक सिजी न्यूज के संपादक राजेंद्र तिवारी, सिधेश नामदेव, सृजन नामदेव तथा मुकेश अग्रवाल उपस्थित रहे।

Rajendra Kumar Tiwari

Owner & Editor (Mo. No : 9300051411)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button