Raigarh
श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन 5 सितंबर से 11 सितंबर तक,होटल अंश में


- श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन 5 सितंबर से 11 सितंबर तक,होटल अंश में नहाडीया परिवार की तरफ से पितृमुक्षार्थ गया श्राद्ध अंतरगत परम पूज्य 1008 आचार्य श्री संगीत कृष्ण सांवरिया महाराज राधा दामोदर सेवा आश्रम राधा कुंड परिक्रमा मार्ग गोवर्धन मथुरा उत्तर प्रदेश बाबा जी के श्रीमुख से संगीत श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है

- आयोजन की भव्यता देखने लायक है सर्व सुविधायुक्त आयोजना अलौकिक है, परमपिता परमेश्वर व माता भीमेश्वरी बेरीवाली एवं पूर्वजों की असीम अनुकम्पा से गया श्राद्ध भागवत कथा का आयोजन हो रहा है| जिसमें पूज्य पितामह स्वर्गीय लालजीमल के प्रपौत्र कृष्ण कुमार,दयाराम,जय प्रकाश,श्याम सुंदर,राजेंद्र,विजय,सुरेश,शंकर लाल,विनोद,पवन,कमल,संजय, मनोज,विमल,आनंद, राजेश, नटवर एवं समस्त नहाड़िया परिवार का कार्य व सेवा भाव सराहनीय है|



