रायगढ़ के भाग्य विधाता नेताओं को इनकी भावनाओं को भी सुन्नी चाहिए…

मेरे प्रिय नेतागण एवं रायगढ़ के साथियों आज हम रायगढ़ को किस दिशा में लेकर जा रहे हैं उसे रुक कर सोचने की जरूरत है | हम आज विकास के नाम पर जो कर रहे है आने वाली पीढ़ी क्या हमे गर्व महसूस करेगी ? हमें अब सोचना होगा आज जो हमारी मूलभूत जरूरत की चीज हैं हम उसे नष्ट कर रहे हैं जैसे कि इतवारी बाजार जो विकास के नाम पर मिटा रहे हैं जो आज शहर के हर रसोई घर की जरूरत है मैं विकास के खिलाफ नहीं हूं पर मैं उसका विकल्प आप सबसे पूछता हूं संजय मार्केट जिसका निर्माण कहां है किसी को नहीं मालूम | kgh आज वीरान हो गया है जिसे महिला अस्पताल बनाया जा सकता है आज हमारी माता बहनों को कितनी तकलीफ हो रही है कोई सोचा है आज हम विकास के नाम पर रायगढ़ को इतना प्रदूषण से भर दिए हैं कि आने वाली पीढ़ी हमारे लिए गर्व महसूस करेगी क्या ? आज मैं आप सभी से निवेदन करता हूं की रायगढ़ के जितने भी बुद्धिजीवी लोग हैं मेरे इस कथन पर अवश्य विचार करें l पिंटू खान समाजवादी पार्टी रायगढ़ (जिला संगठन प्रभारी)