रायगढ़ – शासकीय उच्च माध्य विद्यालय, महापल्ली के ऑटोमोबाइल ट्रेड के विद्यार्थियों को गोयल हुंडई मोटर्स में कराया गया भ्रमण

रायगढ़
पूर्वांचल स्थित से सेजेस महापल्ली रायगढ़ के ऑटोमोबाइल ट्रेड के विद्यार्थियों को विद्यालय प्राचार्य श्री महेंद्र गुप्ता के मार्गदर्शन में ट्रेड से संबंधित गतिविधियों की जानकारी और उनके प्रायोगिक कार्य के लिए गोयल हुंडई मोटर्स जिंदल रोड रायगढ़ में औद्योगिक भ्रमण कराया गया। राज्य माध्यमिक शिक्षा मिशन के अंतर्गत व्यावसायिक शिक्षा में नियोक्ता कंपनी लर्नेट स्किल्स के माध्यम से विद्यालय में ऑटोमोबाइल ट्रेड संचालित है।ऑटोमोबाइल ट्रेड में कक्षा 9वीं से 12वीं तक कुल 134 विद्यार्थी विद्यालय में अध्यनरत हैं। ट्रेड के अंतर्गत विद्यार्थियों को सेल्स से संबंधित विभिन्न जानकारियां जैसे सेल्स पर्सन के कार्यों, सेल्स के कार्य इंश्योरेंस और कस्टमर सपोर्ट आदि की जानकारी साथ ही वाहन सर्विस के अंतर्गत चार पहिया वाहनों के सर्विसिंग, सर्विसिंग के दौरान उपयोग किए जाने वाले विभिन्न उपकरण और सर्विसिंग के तरीकों, सर्विसिंग में सावधानियों की जानकारी दी गई। भविष्य में ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में रोजगार के लिए भी जानकारी प्रदान की गई।
विजिट के दौरान विद्यार्थियों को जानकारी देने तथा व्यवस्था करने में हुंडई मोटर्स की सेल्स मैनेजर श्रीमती सागरिका त्रिपाठी, सर्विस मैनेजर श्रीमती प्राची दुबे, श्रीमती पूजा सिंह श्री गिरीश गुप्ता जी, का विशेष सहयोग रहा। औद्योगिक भ्रमण में विद्यालय की व्याख्याता श्रीमती विमला निषाद, व्याख्याता श्रीमती मधुछंदा मिश्रा, श्री हेमंत लहरे (व्या.प्र.), श्री मोहन साहू (व्याव. प्रशिक्षक ऑटोमोबाइल) की उपस्थिति और विशेष सहयोग से औद्योगिक भ्रमण संपन्न कराया गया।
