76 वां निशुल्क वैकल्पिक चिकित्सा शिविर 14/02/2025 से 16/02/2025 तक

रायगढ़ ( EPICCG.NEWS ) 76 वां निशुल्क वैकल्पिक चिकित्सा शिविर सलखिया में
पीड़ित मानवता की सेवा में हमेशा अग्रणी रहने वाली संस्था विवेकानंद वैकल्पिक चिकित्सा महाविद्यालय बड़े रामपुर रायगढ़ में सत्र 1994 से संचालित है जो कि भारत सरकार द्वारा पंजीकृत ट्रस्ट वैकल्पिक चिकित्सा शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान भारत की वैकल्पिक चिकित्सा शिक्षा शाखा है। उक्त महाविद्यालय में वैकल्पिक चिकित्सा के विभिन्न पाठ्यक्रम तथा पैरामेडिकल पाठ्यक्रम संचालित किए जाते हैं, तथा संस्था द्वारा प्रत्येक पंचायत से छः छात्राओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत तथा बेरोजगार दूर करो अभियान में चार लड़कों को निशुल्क अध्यापन कराया जाता है। संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ हेमंत कुमार स्वर्णकार द्वारा बताई जानकारी के अनुसार आर्य विद्या सभा द्वारा संचालित आश्रम सलखिया लैलूंगा जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़ में में 76 वां निःशुल्क त्रिदिवसीय वैकल्पिक चिकित्सा शिविर विवेकानंद वैकल्पिक चिकित्सा महाविद्यालय रायगढ़ छत्तीसगढ़ द्वारा दिनांक 14/02/2025 से 16/02/2025 तक लगाया जावेगा जिसमें एक्यूपंक्चर, एक्यूप्रेशर, कपिंग थेरेपी, केरियोप्रेक्टीक, इलेक्ट्रो होम्योपैथी, मेग्नेट थेरेपी, बैच फ्लावर रेमेडीज, प्राणिक हीलिंग, कास्मिक थेरेपी , रेकी हिलिंग द्वारा पीड़ित मानवों के सभी प्रकार के रोगों की चिकित्सा महाविद्यालय के चिकित्सा यूनिट के वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा की जावेगी। अतः रायगढ़ जिले के समस्त जनमानस को सूचित किया जाता है कि उक्त शिविर में आकर वैकल्पिक चिकित्सा का लाभ प्राप्त कर हमें सेवा का अवसर प्रदान करे।