Raigarh

डिग्री कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना सप्तदिवसीय शिविर का हुआ समापन

रायगढ़ EPICCG.NEWS
किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 11 से 17 दिसंबर तक “मेरा युवा भारत के लिए युवा “तथा डिजिटल साक्षरता के लिए युवा थीम पर ग्राम एकताल में आयोजित सप्त दिवसीय विशेष शिविर का समापन 17दिसंबर को श्री श्याम कुमार गुप्ता संस्थापक, राष्ट्रीय अध्यक्ष, नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन एवं अंतरराष्ट्रीय मार्शल आर्ट खिलाडी एवं कोच के मुख्य आतिथ्य अग्नि पंडा अध्यक्ष, शाला विकास समिति, गोकुल पंडा पूर्व प्रधानपाठक के विशिष्ट आतिथ्य एवं प्राचार्य एवं शिविर के संरक्षक डॉ. मनोरमा पाण्डेय की अध्यक्षता में हुआ.
समापन समारोह का शुभारम्भ सम्मानीय अतिथियों के करकमलों से स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पूजा -अर्चना के साथ हुआ.अतिथियों के स्वागत के उपरांत कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कपूरचंद गुप्ता ने स्वागत उदबोधन देते हुए बताया कि शिविर में माय भारत एवं डिजिटल साक्षरता के लिए युवा थीम पर बौद्धिक परिचर्चा, रैली, ग्राम संपर्क, परियोजना कार्य के माध्यम साथ स्वच्छता, नशामुक्ति, मतदाता जागरूकता, झारा शिल्प, पर्यावरण, एड्स, शासकीय योजनाओं आदि के सम्बन्ध में गाँव में जागरूकता लाने का प्रयास किया गया. शिविर संचालन में सरपंच श्रीमती बुद्धेश्वरी हिमांशु चौहान, अग्नि पंडा, प्रफुल्ल पंडा, चतुर्भुज गुप्ता, स्कूल के सभी शिक्षकों, महाविद्यालय के समस्त स्टॉफ एवं ग्रामवासियों का सहयोग प्राप्त हुआ.मुख्य अतिथि गुप्ता जी ने शिविरर्थियों द्वारा किये गए कार्यों की सराहना की. उन्होंने राष्ट्र की एकता व अखंडता, एवं मजबूत युवा निर्माण को वर्तमान सन्दर्भ में आवश्यक बताया तथा स्वामी विवेकानंद के जीवन आदर्शो को अपनाने हेतु प्रेरित किया. उन्होंने अगले सत्र में एकताल में अंतर्राष्ट्रीय मार्शल आर्ट विश्वविद्यालय प्रारम्भ होने की जानकारी दी,अग्नि पंडा, गोकुल पंडा ने भी राष्ट्रीय सेवा योजना को व्यक्तित्व विकास एवं समाज सुधार का महत्वपूर्ण माध्यम बताया. प्राचार्य डॉ. मनोरमा पाण्डेय ने स्वयंसेवकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि कार्यक्रम अधिकारी के नेतृत्व में एकताल में शिविर का सफल आयोजन किया. इस अवसर पर श्रेष्ठ स्वयंसेवक, दलनायक, उपदलनायक, फोटोग्राफर, श्रेष्ट दल सहित सभी शिविरर्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया.वहीं ग्राम पंचायत एकताल द्वारा रासेयो इकाई को झारा शिल्प का स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया.इस शिविर संचालन में वरिष्ठ स्वयंसेवकों की विशेष भूमिका रही. डॉ. सुशील कुमार एक्का, कार्यक्रम समन्वयक शहीद नन्द कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़,भोजराम पटेल, जिला संगठक रायगढ़ द्वारा शिविर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक निर्देश और मार्गदर्शन दिया गया.कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेवक नवीन दुबे ने किया तथा आभार ज्ञापन ओम प्रकाश निषाद द्वारा किया गया.

Rajendra Kumar Tiwari

Owner & Editor (Mo. No : 9300051411)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button