Epic CG SpecialRaigarh

छठ पूजा क्या है? छठ माई कौन है?

रायगढ़(EPICCG.NEWS)/सूर्य उपासना का महापर्व छठ पूजा छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहीत रायगढ़ में भी आज मनाया जा रहा है। आज शाम चार बजे से व्रती विभिन्न तालाब और नदी के तट पर पूजा अर्चना कीया। इसके बाद शाम को डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद वापस घर पहुंचेंगे फिर कल शुक्रवार सुबह में उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद प्रसाद का वितरण करेंगे। इसी के साथ पूजा का समापन होगा ।


ऐसी मान्यता है कि छठ पूजा करने से स्कंदमाता व कुमार कार्तिकेय प्रसन्न होते हैं पुराणों में कहा गया है कि षष्ठी देवी याने छठ मैया ब्रह्मा जी की मानस पुत्री देवसेना जिनका विवाह भगवान शिवजी के पुत्र कार्तिकेयजी के साथ हुआ ये भगवान सूर्य की बहन थी।
स्कंद कुमार कार्तिकेय जी का दूसरा नाम है।
कार्तिकेय जी का जन्म छठ को हुआ उनके छ: मुंह हैं इनका पालन पोषण छ: कॄतिकाओं ने किया इसलिए इनकी माता की संख्या भी छ: मानी जाती है । कार्तिक अमावस्या के छठवें दिन यह पूजा की जाती है । इसीलिए छठ पूजा कार्तिकेय जी को प्रसन्न करने के लिए की जाती है। ऐसी मान्यता है कि जिन दंपतियों के संतान नहीं होती उन्हें यह पूजा करने से संतान की प्राप्ति होती है। अपनी संतान की रक्षा और समृद्धि के लिए भी यह व्रत किया जाता है।

छठ महापर्व 4 दिनों तक चलता है और इसमें महिलाएं 36 घंटे का निर्जला उपवास करती हैं इसमें डूबते सूर्य और उगते सूर्य की आराधना की जाती है खरना का प्रसाद ग्रहण कर उपवास करती है और सुबह उगते सूरज को अर्थ देकर गंगाजल ग्रहण कर व्रत तोड़ती हैं।

इस प्रकार इस दिन सूर्य की बहन छठ माई और भगवान सूर्य की पूजा की जाती है।
मार्कंडेय पुराण के अनुसार
सृष्टि की रचना करने वाली देवी प्रकृति ने खुद को छह भागों में बांटा और उसका छतवान भाग सबसे महत्वपूर्ण था जिसे छठी माई के रूप में पूजा जाता है।
हिंदू संस्कारों के अनुसार
जब बच्चे का जन्म होता है तब छठवें दिन छठी मनाई जाती है और छठी देवी की पूजा कर बच्चों को बाहर लाया जाता है ।बच्चों के लालन-पालन की देवी है छठी मैया ।मान्यता है कि नवजात बच्चे का 6 दिन तक लालन पालन और रक्षा करने वाली छठ माई माता कात्यायनी का एक स्वरूप है। दुर्गा के 9 स्वरूपों में एक स्वरूप है माता का कात्यायनी का और मां कात्यायनी बच्चों की रक्षा करती है ।उन्हें स्वस्थ सफलता और दीर्घायु का आशीर्वाद देती है।
छठ माई की आप सभी को epiccg.news की तरफ से बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं 💐💐

Rajendra Kumar Tiwari

Owner & Editor (Mo. No : 9300051411)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button