Raigarh

छत्तीसगढ़ राज्य के 24 वें स्थापना दिवस का आयोजन रायगढ़ के शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया रहे

रायगढ़ न्यूज विकास की नई ऊंचाई की ओर तेजी से बढ़ रहा छत्तीसगढ़ : राधेश्याम राठिया
रायगढ़ न्यूज
विकास की नई ऊंचाई की ओर तेजी से बढ़ रहा छत्तीसगढ़ : राधेश्याम राठिया

कलाकारों ने दी मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति, विभागों ने स्टॉल लगाकर दी विभागीय योजनाओं की जानकारी


रायगढ़ (EPICCG.NEWS)। छत्तीसगढ़ राज्य के 24 वें स्थापना दिवस का आयोजन रायगढ़ के शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया रहे। इस अवसर पर उन्होंने जिले वासियों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी।अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि आज हम सबके लिए गौरवशाली दिन है। आज प्रदेश अपने गठन की 24 वी वर्षगांठ मना रहा है।

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में जन कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। कृषि प्रधान छत्तीसगढ़ में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए निरंतर कदम उठाए जा रहे हैं। सबका साथ सबका विकास के ध्येय के साथ छत्तीसगढ़ शासन जनहितैषी योजनाओं का क्रियान्वयन कर रहा है, जिससे अंतिम छोर के व्यक्तियों तक योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है। राज्य के किसानों के हित में छत्तीसगढ़ सरकार किसानों से 3100 रुपये प्रति क्विंटल के समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी कर रही है। इसके अलावा महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए महतारी वंदन योजना का संचालन कर रही है। जरूरतमंदों परिवारों के लिए बड़ी संख्या में आवास के साथ ही छत्तीसगढ़ में महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं को स्वीकृति मिली है। जिससे आज छत्तीसगढ़ विकास की नई ऊंचाई की ओर तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने राज्योत्सव में प्रस्तुति देने वाले सभी कलाकारों को बधाई दी।

विधायक धरमजयगढ़ लालजीत सिंह राठिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य को आज 24 साल पूर्ण हो चुके है और छत्तीसगढ़ उन्नति की ओर अग्रसर है। राज्य खनिज, उद्योग, संस्कृति, रीति-रिवाज से समृद्ध है। इसके साथ ही प्रदेश आर्थिक रूप से सशक्त हो रहा है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल, नेता प्रतिपक्ष नगर निगम श्रीमती पूनम सोलंकी, सत्यानंद राठिया, सुभाष पाण्डेय, सुरेश गोयल, सतीष बेहरा, विकास केडिया, कलेक्टर कार्तिकेया गोयल, पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव, डीएफओ रायगढ़ सुश्री स्टायलो मण्डावी, धरमजयगढ़ डीएफओ अभिषेक जोगावत, अपर कलेक्टर राजीव कुमार पाण्डेय सहित गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में जनसामान्य उपस्थित रहे।

Rajendra Kumar Tiwari

Owner & Editor (Mo. No : 9300051411)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button