महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर नगर के अग्र बिरादरी ने भव्य शोभायात्रा निकाली

रायगढ़ (epiccg.news ) 03/10/2024 गुरूवार को महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर नगर के अग्र बिरादरी ने भव्य शोभायात्रा निकाली। गांधी गंज में स्थित महाराजा अग्रसेन के मंदिर में शाम 5 बजे भव्य आरती हुई और अग्रसेन के नारे के साथ शोभायात्रा प्रारंभ हुई। शोभा यात्रा में महाराजा अग्रसेन की भूमिका में आदित्य अग्रवाल थे। समाज की महिलाएं पारंपरिक परिधान में पगड़ी पहनकर आकर्षक लग रही थीं तो अग्र बंधु सफेद कुर्ता पजामा में महाराजा अग्रसेन का दुपट्टा पहने चल रहे थे। डीजे धमाल पर बड़ी संख्या में समाज के युवक-युवतियां डांस कर रहे थे।

अग्र समाज से शोभायात्रा में मुख्य रूप से राधेश्याम लेन्ध्रा, सागर महामिया, विजय केड़िया, सागर सांवड़िया, नंदकिशोर अग्रवाल, हनुमान प्रसाद जैन, मोहन लाल कोतबा, पुरुषोत्तम संजीवनी, संतोष अग्रवाल, संतोष (साकेत होटल), ललित बोंदिया, गौरीशंकर गोयल, बाबूलाल अग्रवाल (वकील), बजरंग बीके, अनिल रतेरिया, सुरेश बट्टीमार, कैलाश तुलसी, कैलाश बेरीवाल, विजय बेरीवाल, पुरुषोतम साबुन, अनिल एयरटेल, राहुल महामिया, बजरंग महामिया, गौरव मोदी, सुभाष चिराग, आनंद बेरीवाल, अजय बेरीवाल, सुरेश गोयल, अजय अग्रवाल, पूर्व विधायक विजय अग्रवाल, अनिल डालमिया, रामकिशोर जिंदल, रमेश बंसल, विजय अग्रवाल (एन आर), प्रवीण बंसल, बजरंग लेन्ध्रा, गौतम अग्रवाल, विकास केड़िया, सुशील बेलपहाड़, आनंद रतेरिया, गुलाब जैन बंटी सिंघानिया, राकेश अग्रवाल, हनुमान अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, सुनील लेन्ध्रा, मनोज होंडा, सरस गोयल, संजय तायल, शिव तायल, अनूप रतेरिया, कैलाश अग्रवाल, सुनील बोंदिया, मुकेश केड़िया, सतीश अग्रवाल, संजू रतेरिया, नरेंद्र रतेरिया, विनोद निगानिया, मुकेश अग्रवाल, प्राचीर अग्रवाल, सुनील ऑटो, दिनेश कलानोरिया, राजेश बब्बल, मनोज बेरीवाल, अजय अग्रवाल, डॉ.साहिल बंसल, अशोक अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, मनीष दवाई, पूनम (बैजनाथ), रमेश चक्की, अरुण डालमिया, गुलाब डालमिया, विनोद बट्टीमार, प्रकाश डालमिया,अशोक बट्टीमार, मानस अग्रवाल, विमल रक्तवीर, अधीश रतेरिया, अखिलेश जगतरामका, ऐश अग्रवाल, रौनक मित्तल, तरुण संजीवनी, आशीष डोरा, अमित गोयल, विक्रम अग्रवाल, सुमित बट्टीमार, दीपक जामगांव, दीपक अमलडीहा, आकाश दुल्हन, विकास अग्रवाल, गुलशन अग्रवाल, करन अग्रवाल (श्याम प्रेमी), अमन अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, दीपक श्याम मंडल, राजेश केड़िया, अनुज अग्रवाल, विनय जैन, नवीन जैन, आशीष अग्रवाल कोसा, सुनील अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, कौशल अग्रवाल, राजा जैन, राजेश दयाल,सुनील अग्रवाल (वकील), बबलू रतेरिया सहित बड़ी संख्या में अग्र बंधु उपस्थित थे।

शोभायात्रा का जेसीआई, रायगढ़ युवक संघ, पूर्व विधायक विजय अग्रवाल, अनूप रतेरिया, जिंदल स्टील, नवल कमलेश रतेरिया, गुरु मेडिकोज परिवार आदि ने स्वागत किया।
शोभायात्रा में रायगढ़ पुलिस प्रशासन द्वारा शानदार व्यवस्था की गई थी। शोभायात्रा के आगे आगे ट्रैफिक प्लाटिंग की गाड़ी थी, साथ ही सिटी कोतवाली और कोतरा रोड टीआई पूरे दलबल के साथ यात्रा के साथ चल रहे थे। श्री अग्रसेन सेवा संघ और आयोजन समिति ने पुलिस प्रशासन को आभार दिया।