Raigarh

नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन ने दी पूर्व नगर निगम सभापति अशरफ खान को विनम्र श्रद्धांजलि

सरल स्वभाव के धनी थे भाई अशरफ खान….बलबीर शर्मा

मेरे तो खून के संबंध बन गए है अकरम भैया अशरफ भैया के माताजी को रक्तदान करने के बाद…. श्याम गुप्ता

रायगढ़ /( epiccg.news ) रायगढ़ नगर निगम में सभापति रह चुके अशरफ खान के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन के संरक्षक बलबीर शर्मा ,संस्थापक श्याम गुप्ता एवं सतपाल बग्गा ने निवास स्थान पर पहुंचकर गहरा शोक व्यक्त किया बलबीर शर्मा ने उनके सरल स्वभाव की तारीफ करते हुए कहा कि बहुत ही मिलनसार व्यक्तित्व थे भाई अशरफ वहीँ नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन के संस्थापक श्याम गुप्ता ने कहा आदरणीय मेरे करीबी मित्र बड़े भाई के रूप में हमेशा मेरे संबंध अकरम भैया से पवित्र रहे और मुझे सौभाग्य प्राप्त तब हुआ जब मैंने अकरम भईया अशरफ भैया की माता जी को रक्तदान किया रक्तदान भले वर्तमान में ये जरूरतमंदों के लिए समान प्रक्रिया है पर रक्त के संबंध को पवित्र माना गया है जिससे मेरे संबंध गहरे हुए अशरफ़ भैया के शुरुआती राजनीति क्षेत्र में उनके वॉर्ड मेम्बर चुनाव से भी अकरम भैया ने मुझे बड़ा दायित्व दिया जिसके प्रथम सीढ़ी से उनके सभापति तक के सफर मेडिकल कालेज भी दायित्व में रहे हमारे पूरे संगठन की ओर से अशरफ भैया को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ परिवार को दुःख के बेला में भगवान शक्ति प्रदान करे l

Rajendra Kumar Tiwari

Owner & Editor (Mo. No : 9300051411)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button