Epic CG SpecialRaigarh
चक्रधर समारोह 11/09/2024 रायगढ़ के कला मंच पर राकेश और निशा ने सूफी गायन को नया आयाम दिया


- रायगढ़ में जन्मे राकेश शर्मा बरसों से संगीत साधना में ही लगे हुए हैं उनको टीवी शो फेम एक्स के संगीत प्रतियोगिता से मिली प्रसिद्धि और प्यार राकेश भारत के विभिन्न मंचों पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए सूफी का परचम लहरा रहे हैं। उन्हें छत्तीसगढी फिल्म अब्बड मया करथो के गीत में बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवार्ड भी मिला है। राकेश शर्मा संगीत के सभी कलाओं में पारंगत हैं| वे बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं| उनका सूफियाना गीत के प्रति शोध कार्य अभी भी जारी है। वे अनेकों छत्तीसगढ़ी फिल्मों व सैकड़ो छत्तीसगढ़ी एल्बम में अपना स्वर दे चुके हैं | श्रीमती निशा शर्मा रायगढ़ राजघराने के कलागुरु स्व.राजाराम गुरु की प्रपौत्री हैं और अपने पति श्री राकेश शर्मा के साथ सूफी गायन करती हैं।
- चक्रधर समारोह 11/09/2024 के रायगढ़ के कला मंच पर संगीत की सुरीली शाम में राकेश और निशा के सूफी गजलों ने समां बांध दिया। प्रेम और रस से परिपूर्ण उनकी गजलों की खुशबू से पूरा परिवेश महक गया।