Epic CG Special

आने वाले वर्ष भारत के अर्थव्यवस्था में चौंकाने वाले परिणाम लेकर आएंगे- जवाहर

  • आने वाले वर्ष भारत के अर्थव्यवस्था में चौंकाने वाले परिणाम लेकर आएंगे- जवाहर
  • रायगढ़। कोटक म्युचुअल फंड ने राष्ट्रीय अधिवेशन कोच्चि में छत्तीसगढ़ के जाने-माने म्यूचूअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर जवाहर मोटवानी को छतीसगढ़ में हाईएस्ट इक्विटी नेट सेल के लिए यू एंड आई एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया है। उल्लेखनीय है कि यह अवार्ड छत्तीसगढ़ का प्रथम पुरस्कार है।
  • इस अवसर पर उन्हें सम्मानित करते हुए कोटक म्युचुअल फंड के एमडी एवं सीईओ निलेश शाह ने कहा कि जवाहर मोटवानी उन लोगों के लिए प्रेरणास्रोत हैं जो सीमित संसाधनों के साथ मध्यम वर्गीय परिवारों के बीच रहकर न केवल उन्हें बचत के लिए प्रेरित करते हैं बल्कि म्युचुअल फंड निवेश में तकनीकी रूप से उनकी सहायता करते हैं। छोटी सी जगह से इस प्रकार की सफलता निसंदेह है उनकी उम्दा कार्यशैली और उत्कृष्ट सेवाओं का प्रतिफल है।
  • इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मेजर गौरव आर्य जो की रिटायर्ड आर्मी अफसर है और उन्हें देश भर में “हाउ इस द जोश” के नारे के साथ याद किया जाता है। उन्होंने कहा कि मुझे बहुत अच्छा लगता है जब कोई व्यक्ति छोटे शहरों से निकलकर किसी भी क्षेत्र में इस प्रकार की सफलता को प्राप्त करता है।
  • उल्लेखनीय है कि देश में बड़े शहरों की अपेक्षा छोटे शहरों और कस्बों में लोगों के बचत की क्षमता कम ही होती है ऐसे में छोटी-छोटी बचत ऐसी होती है मानो बूंद-बूंद से घड़ा भर रहा हो। हालांकि मोबाइल और इंटरनेट की दुनिया ने छोटे शहरों में भी ज्ञान की रोशनी पँहुचायी है अब छोटे शहर के लोग भी म्युचुअल फंड एवं शेयर बाजार से पूर्णतः परिचित हो चुके हैं। फिर भी वे इसमें बहुत अधिक निवेश नहीं करते हैं ऐसे में उन्हें किसी जानकार व्यक्ति की आवश्यकता होती है जो उनके जिज्ञासाओं को शांत करें और उनके पैसे को निवेश करने में उनकी सहायता करे।
  • इस अवसर पर जवाहर मोटवानी ने कहा कि देश बहुत तेजी से आर्थिक आजादी की ओर बढ़ रहा है निश्चित ही आने वाले वर्ष भारत के अर्थव्यवस्था में चौंकाने वाले परिणाम लेकर आएंगे। अब बचत और निवेश की परिभाषाएं बदल चुकी हैं जितना जल्दी हम इसे समझेंगे उतनी ही तीव्र गति से अर्थव्यवस्था अपने लक्ष्य तक पहुंचेगी। मैं अपने पूज्य पिता बचत पुरुष स्व एल सी मोटवानी के पद चिन्हों पर चलते हुए पूरी निष्ठा के साथ अपना काम कर रहा हूं मैं सदैव अपने निवेशक के हितों की सुरक्षा सोचता हूं शायद यही कारण है कि लोगों ने निवेश की दुनिया में आज भी अपना पूरा विश्वास मोटवानी परिवार को दिया है हम अपने निवेशकों के आभारी है और भविष्य में भी उन्हें अपनी उत्कृष्ट सेवाएं देने का देने की मंशा रखते हैं ।

Rajendra Kumar Tiwari

Owner & Editor (Mo. No : 9300051411)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button