Raigarh

नगर पंचायत कटेलपारा में पुल न बनने से आवाजाही हुई ठप्प

स्कूली छात्र-छात्राओं को हो रही काफी परेशानी
रायगढ़। लैलूंगा नगर पंचायत लैलूंगा अंतर्गत वार्ड क्रमांक 6 कटेल पारा पहुंच मार्ग के बीच में स्थित नदी में भारी बारिश के कारण पानी लबालब भरने के कारण वार्ड वासियों को आवा जाही ठप होने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
विशेष कर स्कूली बच्चों को बारिश में पानी भर जाने से आने जाने में 2किमी का अतिरिक्त सफर तय करना पड़ रहा है। शहर के मुख्य धारा में जुड़ने के लिए अभी भी कटेल पारा के बाशिंदो को बारिश की दिनों में काफी मशक्कत करना पड़ रहा है तेज बारिश के कारण पानी लबालब भरा हुआ होता है जिससे रास्ता पूरी तरह से बंद हो जाता है जिसे वार्ड वासियों को दूसरे गांव से गुजरते हुए शहर का रास्ता तय करना पड़ता है।


विगत कांग्रेस कार्यकाल में उक्त खारून नदी में पुल निर्माण हेतु भूमि पूजन भी किया जा चुका था जिस वार्ड वासियों को पुल बनने की आस जगी थी परंतु आज पर्यंत ना तो पुल का निर्माण किया गया ना ही किसी प्रकार की कोई पहल की गई। कई वर्षों से नदी में पुल निर्माण की आस लगाए वार्ड के नागरिकों की आस अब टूटने लगी है वह इस मामले में जनप्रतिनिधि नगर विकास की बड़े-बड़े बातें करते तो है पर उसे धरातल पर लाने के लिए लोगो को सिर्फ आश्वासन का झुनझुना ही दिया जाता है।

Rajendra Kumar Tiwari

Owner & Editor (Mo. No : 9300051411)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button